मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन। अब मुख्यमंत्री ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है जिसके बाद वो राजद से जुड़ गए है। एनडीए के मुख्यमंत्री के नाते इस्तीफा देने पहुंचे है CM नीतीश राजभवन। डिप्टी सीएम तारकिशोर के साथ तमाम बीजेपी नेता भी इस्तीफा देंगे।
मुख्यमंत्री आवास पर JDU के सांसदों और विधायकों की सुबह 11 मीटिंग हुई। जिसमें इसकी घोषणा की गई है। सूत्रों की माने तो JDU की मीटिंग में नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा ने हमेशा हमारे खिलाफ साजिश की , हमेशा हमें कमजोर करने की कोशिश की। भाजपा ने मुझे अपमानित किया। CM नीतीश ने ये भी कहा की भाजपा ने 2013 से लेकर अब तक हमे सिर्फ धोखा ही दिया।
JDU की मीटिंग के बाद नीतीश कुमार सीधे राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दिया है। नीतीश ने इसी के साथ सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने 160 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है।