PATNA – अभी अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत कदम घाट पर सोमवार की सुबह नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम अभिषेक बताया जा रहा है जो कि कदम कुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत मछुआ टोली का रहने वाला था।सूत्रों की माने तो कहा जा रहा है की युवक अपने दोस्तों के साथ कदम घाट पर नहाने आया था। जिस दौरान गंगा के बढे जलस्तर वह गहरे पानी में चला गया।
चूँकि गंगा का जलस्तर बढ़ गया है जिसके कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। अभी तक युवक का शव नहीं मिल पाया है। हालांकि एनडीआरएफ की टीम डूबे युवक को खोजने का प्रयास कर रही है। वही लोग गंगा के बढ़ते जलस्तर के बिच सावधानियों का ख्याल रखने में चूकते नजर आ रहे है जिससे इस तरह की घटनाए हो रही है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट