द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में कोरोना से एक और मौत हो गई है. बिहार में मरने वालों की संख्या छह हो गई है. मरीज की मौत पीएमसीएच में हुई है. जिसकी उम्र 60 साल बतायी जा रही है. बाढ़ के बेलछी का रहने वाला है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 653 हो गई है जबकि 322 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. मरीज अथमलगोला के क्वारंटाइन सेंटर पीएमसीएच से लाया गया था.