ENTERTAINMENT: फ़िल्मी जगत में आए दिन कुछ न कुछ चलता रहता हैं। ऐसे में बॉलीवुड के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक करण जौहर ने अपनी प्रोडक्शन फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की सफलता में जश्न मनाया। उन्होंने फिल्म की सफलता की ख़ुशी में अपने घर पर एक धमाकेदार पार्टी आयोजित की. पार्टी में फिल्म के सभी लीड कास्ट शामिल हुई. वरुण धवन,कियारा आडवाणी,मनीष पॉल, नीतू कपूर ,अनिल कपूर, प्राजक्ता कोली समेत सभी ने खूब मस्ती की. करण जौहर की पार्टी धमाकेदार और मस्ती से भरपूर तो होती ही है.
सोशल मीडिया पर तस्वीर किया शेयर
नीतू कपूर की बात करे तो आपको पता ही है कि वह सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव हैं. ऐसे में वह शनिवार की रात ‘जुग जुग जियो’ की स्टार कास्ट के साथ बिताए मस्ती के पल की झलक दिखाए बिना कैसे रह सकती थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सभी ‘नच पंजाबण’ सॉन्ग के सिग्नेचर स्टाइल में पोज देते नज़र आ रहे है.
कियारा आडवाणी ने पूछा सवाल
बता दे ,पार्टी में डायरेक्टर राज मेहता और धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्वा मेहता भी शामिल हुए थे। वहीं कियारा आडवाणी ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह तस्वीर शेयर किया हैं। साथ ही फिल्म डायरेक्टर से सवाल भी पूछती हैं कि क्या इसका सेकेंड पार्ट आ रहा है. वहीं उन्होंने फिल्म को बहुत सारा प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा भी किया हैं.
आपको बता दें कि ‘जुग जुग जियो एक फैमिली ड्रामा फिल्म हैं, जिसमें वरुण और कियारा की केमेस्ट्री को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का प्रर्दशन भी अच्छा रहा.
-पटना से मिताली की रिपोर्ट