PATNA – साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लिगर’ का प्रमोशन कर रहे हैं। अभिनेता वर्तमान में पटना, बिहार में हैं, जहां उन्हें लोकप्रिय स्नातक चायवाली के स्टाल पर सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए देखा गया।आज सुबह, प्रियंका गुप्ता, जो ग्रेजुएट चायवाली चाय की दुकान चलाती हैं को शायद सुखद आश्चर्य हुआ होगा जब विजय देवरकोंडा उनकी दुकान पर सुबह चाय पिने पहुंचे।
विजय ने न सिर्फ स्टाल पर चाय पि बल्कि उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली के तसवीरें भी ली।यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ तस्वीरों में विजय अकुलहड़ में चाय पीते हुए और चाय की दुकान चलाने वाली इकोनॉमिक ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।