PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के दानापुर से आ रही है। जहां पटना के मनेर गंगा घाट पर गैस सिलिंडर विस्फोट होने से 4 लोगों की मौत हो गई है। इस भीषण हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
फिलहाल घायलों को इलाज के लिए पटना और दानापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि गंगा घाट पर किनारे खड़ी नाव पर करीब 20 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि अवैध बालू को नाव के जरिये एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान नाव पर गैस सिलेंडर के जरिये खाना बनाया जा रहा था।
सिलिंडर गैस लीकेज की वजह से नदी के बीच में ही नाव पर ब्लास्ट हो गया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पहुंचे मनेर थाना अध्यक्ष ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट