PATNA – बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के सरकारी आवास हो पोलो रोड में एक विषैला सांप निकला। जिसके बाद मंत्री के आवास पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया।
जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी पहुंच कर सांप को पकड़ने का काम किया। सांप 5 फुट लम्बा था ,उससे पकड़ने में वन विभाग अधिकारीयों को काफी मसकत करनी पड़ी । कड़ी मेहनत के बाद सांप को बोरे में डाल कर वहां से ले जाया गया।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट