BHAGLPUR – भागलपुर स्टेशन पर मन को झकझोर देने वाला वाक्या देखने को मिला जहां एक 5 वर्ष का बच्चा अपने मृत मां के शव से घंटो तक लिपटा रहा । दरसल उस बचे को इस बैठत की भनक तक नहीं लगी की उसकी माँ अब इस दुनिया में नहीं है। वो मासूम अपनी मां की गोद में बेफिक्र होकर सोया हुआ था। 5 साल का बच्चा मूक है बोल नहीं सकता। ये दृश्य जिसने भी देखा उसका दिल पसीज गया।
सूत्रों की माने तो महिला के किसी जान पहचान वालों का पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुत्र होते भी रेलवे स्टेशन पर मिले अज्ञात महिला का शव को जीआरपी ने बिना किसी करवाई के और बिना चाइल्ड लाइन केयर को सूचना दिए 72 घंटे से अधिक समय के बाद शव को लावारिस मान, उसका अंतिम संस्कार करा दिया । बेटा होने के बाबजूद भी महिला को मुखाग्नि नहीं मिली पाई ।
दरअसल, 31 जुलाई की रात 9:30 बजे भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर पर संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। उसके शरीर से एक 5 साल का बच्चा लिपट कर सो रहा था। बच्चे को जीआरपी की टीम ने चाइल्ड लाइन को सौंप दिया । जहां से बच्चे को स्वास्थ जांच के बाद शिशु गृह में भेज दिया गया ।
वहीं अंतिम संस्कार को लेकर रेल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला के पास से मिला बच्चा कुछ बोल नहीं पाता है। तीन दिन के बाद भी लावारिस होने की स्थिति में अंतिम संस्कार पुलिस को करना पड़। वहीं बच्चे की स्थिति नार्मल नहीं है। वह दांयें हाथ से दिव्यांग भी है।इसके साथ यह भी कहा की टीम को अंतिम संस्कार से पहले सुचना देनी चाहिए थी।