BIHAR – बिहार में सड़क जाम की समस्या अब लोगो को निजात मिलेगा। दरअसल बिहार में सड़क जाम की समस्या व सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 28 नये पुलिस जिलों में ट्रैफिक थाना खोलने का निर्णय लिया है। संबंधित जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को इसका निर्देश जल्द ही दिया जायेगा की वो इसके लिए भूमि की तलाश करें। वर्तमान में राज्य के 12 जिलों में 15 ट्रैफिक थाने ही कार्यरत हैं। जो ट्रैफिक वय्वस्ता को देखने के लिए पर्याप्त नहीं है इसीलिए राज्य सरकार ने 28 नये पुलिस जिलों में ट्रैफिक थाना खोलने का निर्णय लिया है।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा संबंधित बैठक में बताया गया है कि 28 जिलों में नये ट्रैफिक थाना के सृजन को लेकर काम शुरू करने की करवाई जारी है। इसको लेकर ट्रैफिक आइजी से डिटेल में रिपोर्ट मांगी गयी है। इसमें प्रस्तावित ट्रैफिक थाना भवन निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता की जानकारी स्पष्ट रूप से देनी होगी। ट्रैफिक आइजी की रिपोर्ट पर गृह विभाग संबंधित डीएम-एसपी को भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित करेंगे। 28 नये पुलिस जिलों में ट्रैफिक थाना खोलने आमजन को काफी राहत मिलेगी।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट