DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी दिल्ली से जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काला कपड़ा पहन कर विरोध जताया है। राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह विरोध जताया है।
कांग्रेस सांसदों काला कपड़ा पहनकर सरकार के खिलाफ, बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कर रही है। दिल्ली के संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के बीच प्रदर्शन कर रही है। इस बीच पूरे रूट पर पुलिस बैरिकेटिंग लगा दी गई है। कांग्रेस सांसदो को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है।
कांग्रेस हल्ला बोल कर आगे बढ़ने की कोशिस कर रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कई कांग्रेस सांसदों को हिरासत में भी लिया है। दिल्ली पुलिस की माने तो इस रूट में प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। किसी भी सांसदों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सांसदों को राष्ट्रपति भवन जाने से रोका जा रहा है। कांग्रेस सांसदों को हिरासत में ले रही है पुलिस। हाथों बैनर पोस्टर लेकर कांग्रेसी सांसदों ने काला कपड़ा पहन कर विरोध जताया है।
सहयोगी संजय कुमार के साथ डेस्क की रिपोर्ट