SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के 19 वें दिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार डाक बम पुरुष 963 ,महिला डाक बम 5, समान्य कांवडिय़ा 39436 अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुये बोल बम के जयकारे लगाते हुये देवघर बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये हैं।
इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर विभाग के सभी अधिकारीयों द्वारा जगह जगह सुरक्षा बल एंव स्वास्थ्य अस्थायी शिविर सहायक अस्थायी थाना एंव नगर परिषद द्वारा साफ सफाई अभियान चलाये जा रहे थे।
साथ ही गंगा घाटों मे एसडीआरएफ टीम एंव बाढ नियंत्रण अधिकारीयों. द्वारा बेरिंकेटिंग कि गई थी।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट