PATNA: स्पीड फोर्स भारत की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय और नंबर 1 मल्टीब्रांड दोपहिया वाहन सर्विस फ्रेंचाइजी केन कंपनी है। भारत की तेजी से उभरती इस कंपनी स्पीड पोस्ट का पटना में तीसरा दो पहिया वाहन सर्विस सेंटर बाइक एस ऑटोमोबाइल का उद्घाटन किया गया।
बिहार के पटना शहर में खुलने के साथ ही लोगों ने खुशी का इजहार किया। इस सर्विस सेंटर के उद्घाटन की पर स्पीड फोर्स के बिहार झारखंड यूपी के फ्रेंचाइजी सेल्स हेड गौरव कुमार सिंह मार्केटिंग टीम से अभिनव तकनीशियन टीम से आलोक भी उपस्थित थे।
फ्रेंचाइजी सेल्स हेड गौरव कुमार सिंह ने बताया कि स्पीड पोस्ट के इस सेंटर पर अब कस्टमर एक ही छत के नीचे बजाज हीरो टीवीएस होंडा यामाहा आदि सभी ब्रांच के दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग व रिपेयरिंग प्राप्त कर सकते हैं।
इस सर्विस सेंटर में हमारे कस्टमर क्विक सर्विस, ब्रेकडाउन, बाइक सर्विस प्रीमियम, बाइक सर्विसिंग, बैटरी, एक्सीडेंटल सपोर्ट, क्लेम सेटेलमेंट, रोडसाइड, असिस्टेंट, इवी चार्जिंग, इवी सर्विसिंग तथा एएमसी सर्विसेज भी प्राप्त कर सकते हैं इस सेंटर पर कस्टमर्स को हर ब्रांड के दो पहिया वाहनों के स्पेयर पार्ट्स भी मिल सकेंगे। इसके साथ-साथ यहां इन दो पहिया वाहनों की इंश्योरेंस भी की जा सकती है। जिससे लोगों को बहुत फायदा होगा।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट