पटना: हरियाली तीज के शुभ अवसर पर बिहार वीरांगनाओं ने सावन महोत्सव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि वीरांगना माँ श्रीमती मालती देवी,श्रीमती उषा सिंह,श्रीमती ज्योति सिंह और वीरांगना संरक्षक अनुपमा सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. वीरांगना अध्यक्ष निशा कुमारी सिंह,महासचिव मनोरमा सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपमा सिंह संग सारी वीरांगनाओं ने सावन महोत्सव का लुफ़्त उठाया.
समारोह में सभी वीरांगनाएं हरे रंग की साड़ी,चूरी,बिंदी पहन कर खूबसूरती के साथ पहुंची थी. इसके साथ ही सभी ने रैम्पवॉक,संगीत और बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी गानों पर भी जम कर ठुमका लगाया। कार्यक्रम के अंत में शिवानी सिंह को सावन क्वीन से सम्मानित किया गया.इसके अलावा बेस्ट मेहंदी और बेहतरीन वेषभूषा के लिए श्रीमती अल्का को सम्मानित किया गया. वीरांगना बेटीयाँ अदिति सिंह और श्रीषिका सिंह को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। रैम्पवॉक के लिए वीरांगना बेटी किशू को चूना गया. इसी तरह कार्यक्रम में उपस्थित सभी वीरांगनाओं को कुछ ना कुछ गिफ्ट दिया गया. प्रोग्राम का मंच संचालन अर्चना सिंह के द्वारा किया गया.
-अनामिका की रिपोर्ट