भागलपुर: सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के 17 वे दिन सरकारी आंकड़े के अनुसार सात सौ उन्चालिश डाक कांवडिय़ा बाबा बैधनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे है. इसमें पुरुष,महिला समेत 66954 हजार कांवडिय़ा जल भर कर देवघर बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये हैं। इसको लेकर गंगा घाट मे सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
साथ ही नमामि गंगे घाट मे बेरिंकेटिंग टुटने पर गंगा घाट खतरनाक हो चूका है.गंगा स्नान कर रहे कावड़ियों में इसको लेकर दर का माहौल है. वहीं बाहर से आनेवाले कांवडियों ने बताया कि बेरिंकेटिंग टुटने से गंगा घाट खतरनाक बना हुआ हैं। स्थानीय पंडित ने बताया कि बाढ नियंत्रण द्वारा गंगा घाट में बेरिंकेटिंग कि गई थी। जो गंगा का जल स्तर बढने के कारण टुटु गया हैं। इसे जल्द ठिक करने कि आवश्यकता हैं। जिससे कांवडियों को गंगा स्नान करने में परेशानी न हो।
-संतोष राज की रिपोर्ट