PATNA: बिहार-झारखंड में छुट्टी को लेकर चल रहा विवाद थमने के बजाए बड़ा रूप लेता दिख रहा है। झारखंड के कई जिलों में जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार की छुट्टी रविवार के बजाए कर दी गई। खबरों के बाद हेमंत सरकार ने एक्शन लिया।
शिक्षा विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है। बहरहाल रविवार ही निधार्ति छुट्टी तय की गई है। बिहार में भी सीमांचल के इलाके में ऐसी खबरे आई थी कि ज्यादा तर मुस्लिम इलाकों में सरकारी स्कूलों की छुट्टी रविवार की बजाए शुक्रवार को कर दी गई।
जुमे की नमाज को लेकर ऐसा किया गया है। बिहार में जदयू के कई नेता इसपर अपनी बयान दे चूके हैं। भाजपा ने भी पलटवार किया है। ऐसे में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है।
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि सीमांचल के इलाके में मदरसा और उर्दू स्कूलों में रविवार के बजाय शुक्रवार को छुट्टी को लेकर दिया बयान दिया है। पहले से जो राज्य और केंद्र के द्वारा छुट्टी निर्धारित की गई है। जो नियम तय है वही होगा। बिहार में वहीं नियम का पालन सभी को करना है। इसको लेकर अगल से कोई नियम नहीं बना है। इसपर कोई दोहरी नीति नही चलेगी। शिक्षा विभाग इस मामले को देख रहा है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट