ENTERTAINMENT – आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा बहुत जल्द पर्दे पर आने वाली है जिदको लेकर आमिर खान प्रमोशन में जुड़े है। फिल्म प्रमोशन के दौरान आमिर खान खुद से जुड़े कई वाक्यों के बारे में बता रहे है। हाल ही में आमिर खान ने भोजपुरी जगत की सबसे मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह के साथ अपना बिहार का अनुभव साझा किया।
आमिर ने कहा, “मुझे लिट्टी चोखा हमेशा से खाना था, मुझे लि्टी चोखा, गुजराती फू़ड, पानी पुरी जैसी चीजें मेरी फेवरेट क्विजीन्स है और मैं पटना का लिट्टी चोखा का स्वाद लेना चाहता था।जब मैंने इसे खाया तो उसका स्वाद मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया। जिसके बाद आमिर खान ने ये भी कहा की हां मुझे यह भी पता है कि इसके बाद पटना में काफी सारे स्टॉल्स पर मेरी फोटो है। मुझे ये देखकर बहुत अच्छा लगता है। आमिर खान ने आगे कहा अगर आप कभी पटना जाए तो वहां का लिट्टी चोखा बिल्कुल मिस न करें.”.