BIHAR:बिहार के पटना जिलें स्थित चिड़ियाघर में बाघों की संख्या पांच से बढ़कर नौ हो गई है। जू में चार नन्हें मेहमान आए हैं। ऐसे में इंटरनेशनल टाइगर डे के खास अवसर पर आज 4 नए शावकों का नामकरण किया गया. बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने इस खास मौके पर अपनी उपस्थिति दी और ख़ुशी व्यक्त की.उन्होंने कहा की सभी शावक स्वस्थ है जो की बेहद ही ख़ुशी की बात है. मादा शावक (सामान्य) का नाम रानी, नर शावक (सफ़ेद) का नाम केसरी, दूसरे नर शावक (सफ़ेद) का नाम मगध और शावक (सामान्य) का नाम विक्रम रखा गया है.
जू प्रशासन की माने तो बाघिन संगिता ने इन शावकों को जन्म दिया है। इनमें दो का रंग सफेद है जबकि दो का रंग सामान्य बाघों की तरह है। शावकों की मां उनका अच्छे से ख्याल रख रही है। जू प्रशासन भी लगातार उन पर निगरानी रखी हुई है. सीसीटीवी कैमरे के जरिए 24 घंटे नए मेहमानों पर नज़र रखी जा रही है। इन शावकों के माता-पिता नकुल और संगिता को वर्ष 2019 में तमिलनाडू के अरिनगर अन्ना जुलॉजिकल पार्क से पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क यानि पटना जू लाया गया था।
पटना जू में चार नए मेहमानों के आने से यहां बाघों की संख्या 5 से 9 हो गई है। पहले जू में पांच बाघ और बाघिन थे। वही नन्हें मेहमानों के आने से न सिर्फ जू प्रशासन बल्कि जू घूमने आने वाले लोग भी उत्साहित हैं। इनको देखने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है।
पटना जू में इससे पहले भी शावकों का जन्म हो चुका है। वर्ष 2012 में स्वर्णा नामक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया था। हालांकि तीनों शावकों की मौत हो गई थी। इसके बाद इस जू में चार शावकों का जन्म हुआ था। इनमें तीन शावकों की मौत हो गई थी। अभ यहां जन्मे चार नए शावकों को सुरक्षित रखना जू प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।
-विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट