BHAGALPUR: कहते हैं कि ये इश्क बड़ा बेदर्दी है…यही कारण है कि इश्क में रहा भी न जाए और सहा भी न जाए…जी हां ताजा मामला सिल्कसिटी भागलपुर का है। जिले के नाथनगर के एक गांव में प्रेम प्रसंग से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर है। यहां एक प्रेमिका बिन बुलाए सरेआम अपने प्रेमी के घर आ धमकी और साथ रखने की जिद करते हुए जबर्दस्त हंगामा करने लगी। अपना प्यार पाने के लिए प्रेमिका जहर लेकर प्रेमी के घर पहुंची।
अपने प्रेमी से कहने लगी तुम अगर शादी नहीं करोगे तो हम तुम्हारे घर के चौखट पर ही जहर खा कर दम तोड़ देंगे। जिसको लेकर घण्टों हाईवोल्टेज ड्रामा प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पर करती रही। मामला बढ़ता देख प्रेमी के घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। नाथनगर थाना पुलिस ने सूचना पाते ही लोकेशन पर पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका को थाना लेकर आ गई। दोनों प्रेमी प्रेमिका नाबालिग है।
प्रेमिका ने बताया की वह सुल्तानगंज के शाहाबाद का रहने वाली है और प्रेमी नाथनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर दियारा का रहने वाला है। जो एक शादी में दोनों की दोस्ती हुई थी। दोस्ती कब प्यार में बदल गया पता ही न चला। जिसके बाद प्रेमिका ने शादी की बात अपने प्रेमी से रखा और प्रेमी तैयार हो गया। फिल्म की तरह यहां भी प्रेमी के घर वाले राजी नहीं हुए।
वहीं नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि दोनों नाबालिक हैं, दोनों के स्वजनों को बुलाया गया है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में स्थानीय लोग पूरी तरह दर्शक की भूमिका में हैं।
भागलपुर से संवाददाता अजित कुमार की रिपोर्ट