PATNA – पूर्व विधायक भोला यादव के आवास पर सीबीआई द्वारा रेड पड़ा जिसपर लालू प्रसाद की बेटी रोहणी आचार्य ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की आपको बता दे रोहणी की ट्वीट का करारा जबाब दिया है पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहु दीपा संतोष ने। दीपा ने ट्वीट कर लिखा की – .@narendramodi जी अइसन नेता हैं ना कि उनकर राज में भारत का पईसा मार के कहियो रहोगी ना तो उहिजा से इहां बुला लेवल जाएगा। वईसे तूहो लाईने में हो,सिंगापुर से भारत लिआवे में टाईम नही लगेगा,बूझी बहिन। एही चलते थोड़ा सोच समझ के। #मोदी है तो मुमकिन है।
आपको बता दे की रोहिणी ने ट्वीट में लिखा था। रोहणी ट्वीट कर लिखती है जो करेगा फ़कीरा की गुलामी देश की जांच एजेंसियां उसको सलाम करेगी.. वही उन्होंने एक दूसरा ट्वीट कर अपनी नाराजगी प्रकट की है रोहणी लिखती है – देश की समस्याओं को करके नजरअंदाज विपक्ष का गला दबा रहे हैं बनकर हिटलर के औलाद..