राजधानी पटना चोरी के वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। शास्त्री नगर थाना अंतर्गत आईडीबीआई बैंक के एटीएम से दिनदहाड़े चोरो ने 8.30 लाख रुपये उड़ा लिए। बताया जा रहा है कि दो की संख्या में युवक एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे। ग्राहक बनकर पहुंचे चोरों ने एटीएम का शटर बिना काटे टेक्निकल तरिके से एटीएम को खोलकर लगभग 8.30 लाख रुपए कैश की चोरी की फिर वहां फरार हो गए। यह मामला शास्त्री नगर थाना अंतर्गत खाजपुरा स्थित पिलर नंबर – 25 के सामने की है |
बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर एटीएम से लगभग 8.30 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए। चोरी की खबर मिलते ही शास्त्री नगर थाना के प्रभारी रामा शंकर घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पूरे मामले की जानकारी ली। सूत्रों की माने तो घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आईडीबीआई बैंक के एटीएम में कल मंगलवार को 8.30 लाख रुपया कैश डाला गया था। चोरी की एग्जिट रकम का पता नहीं चल रहा है क्योंकि एटीएम के हेड ऑफिस से निकासी की जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल इलाके में जांच अभियान शुरू कर दिया है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट