PATNA – बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने लालू यादव के करीबी भोला यादव के घर छापेमारी को लेकर निशाना साधा है और साफ़ शब्दों में कहा जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। नौकरी के बदले जमीन पर यह चीज सामने आई है और इस पूरे मामले पर उन्होंने कई बार तेजस्वी को भी सामने आने को कहा गया है। बीजेपी का साफ कहना है गलत तरीके से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने वाले लोग बच नहीं पाएंगे। यही कारण था कि लालू यादव के बेहद खास भोला यादव के पटना आवास और दरभंगा स्थित आवास पर लगातार छापेमारी हो रही है l
सूत्रों की माने जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप भोला यादव पर है। जिसे लेकर भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सुबह से ही भोला यादव के आवासों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। वही पटना से आरजेडी पूर्व विधायक भोला यादव को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट