ENTERTAINMENT: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स और कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को सोशल मीडिया पर जान से मार देने की धमकी देने वाले शख्स मनविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. 28 वर्षीय मनविंदर सिंह एक्ट्रेस कैटरीना का जबरा फैन था। इतना ही नहीं वो उनसे शादी भी करना चाहता था। इस घटना को अंजाम देने के लिए वो मुंबई में उनके आवास पर नजर रखता था और उनकी कार का पीछा करता था. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा की उपनगर बांद्रा की एक अदालत ने मंगलवार को आरोपी मनविंदर सिंह को बृहस्पतिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
सांताक्रूज होटल से गिरफ्तार हुआ था आरोपी
बता दे ,पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी मार्च 2021 से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज पोस्ट कर धमकी दे रहा था। पोस्ट के लिए वह तीन मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर कपल को परेशान कर रहा था. बताया जा रहा है की आरोपी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला हैं।जिससे सोमवार को उपनगरीय सांताक्रूज के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. और साथ पोस्ट के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले तीन मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया हैं।
-पटना से मिताली की रिपोर्ट