ENTERTAINMENT: बॉलीवुड की क्वीन और मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म की कहानी देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में 1975-77 में लगी इमरजेंसी के ऊपर आधारित है. इस फिल्म की डायरेक्टर खुद कंगना हैं। इस फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने जा रही हैं कंगना और जय प्रकाश नारायण का रोल प्ले करने जा अनुपम खेर का लुक सामने आने के बाद अब फिल्म के एक और किरदार से पर्दा उठ गया है. फिल्म में दिग्गज एक्टर श्रेयस तलपड़े का इमरजेंसी लुक सामने आया हैं. इस फिल्म में श्रेयस एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनका लुक के साथ फिल्म का एक टीजर भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं.
श्रेयस तलपड़े का फर्स्ट लुक आया सामने
दिग्गज कलाकार श्रेयस तलपड़े इमरजेंसी फिल्म में तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले हैं हैं. अटल बिहारी वाजपेयी भारत रत्न से सम्मानित हैं। फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया है, जिसे देखने के बाद आपको भी अटल बिहारी वाजपेयी के जवानी के दिन याद आ जाएंगे। श्रेयस का मेकओवर अटल बिहारी वाजपेयी के यंग दिनों का है जब वो राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय थे.
कंगना ने कही ये बात
बता दे, श्रेयस तलपड़े के किरदार को लेकर कंगना रनौत ने कहा, “जब श्रीमती इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थीं तब अटल बिहारी वाजपेयी एक युवा नेता थे. वो आपातकाल के नायकों में से एक थे. श्रेयस बहुमुखी अभिनेता हैं. इस फिल्म में उनके साथ काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में उनका प्रदर्शन यादगार होगा. हम भाग्यशाली हैं कि इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए उनके जैसा कलाकार हमें मिला.”
श्रेयस ने कही ये बात
श्रेयस तलपड़े ने फिल्म में अपने इस किरदार को लेकर कहा, “अटल जी सबसे सम्मानित, बुद्धिमान, विद्वान, प्रभावशाली और भारत के साथ-साथ दुनिया भर के सबसे प्रिय नेताओं में से एक थे. उन्हें पर्दे पर निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इतना ही नहीं ये एक बड़े सम्मान और निश्चित रूप से एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. मुझे उम्मीद है कि मैं सबकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. मैं भूमिका निभाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. कंगना मैम देश की बहुमुखी और बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने इसे बार-बार साबित किया है. लेकिन उन्हें पहली बार फिल्म का निर्देशन करते हुए देखने का एक अच्छा अनुभव होगा. आपातकाल को उनके द्वारा निर्देशित करना वाकई में गर्व की बात है. मैं काफी खुश हूं. पूरी टीम को शुभकामनाएं. ये आपातकाल का समय है.’-
-पटना से मिताली की रिपोर्ट