JHARKHAND: भयावह सूखे को देखते हुए जामताड़ा ब्लॉक कार्यालय में विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने आपात बैठक बुलायी। इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा की मोदी जी बड़े दयालु हैं. उन्होंने बड़े-बड़े पूंजीपतियों को राहत पहुंचायी है, अब सूखाग्रस्त क्षेत्र के किसानों को 10-10 लाख की मदद पहुंचाए। जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने अडानी-अंबानी को एक नई पहचान दी, अब हमारे किसानों को भी ऊंचाई तक ले जाने का काम करें। पूरे राज्य सहित जामताड़ा में सूखे ने भयावह रूप लिया है. बारिश नही होने से स्थिति बदतर हो चुकी है.
वही उन्होंने बीडीओ, सीओ सहित सभी अधिकारियों को अविलंब सही रिपोर्ट भेजने के लिए सख्त निर्देश दिया है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से स्थिति का आकलन कर किसानों को अविलंब राहत पहुंचाने की मांग की.
डॉ. इरफान अंसारी में कहा कि इस वर्ष बारिश नही होने से जामताड़ा में चारो ओर त्राहिमाम की स्थिति है। फसल लगाना तो दूर किसान अब तक बिहन तक नही कर पाए हैं। स्थिति और भी बद से बद्तर होती जा रही है। किसान भाई पानी की कमी के कारण खेती नही कर पा रहे हैं। उनका वर्तमान और भविष्य अंधकारमय हो गया है। ऐसे वक्त में उन्हें तुरंत राहत पहुंचाने की आवश्यकता है। इसी को देखते हुए उन्होंने आपात बैठक बुलाई है। पदाधिकारियों को मैंने स्थिति का जायजा लेकर केंद्र और राज्य सरकार को अवगत कराने का निर्देश दिया है ताकि किसानों को जल्द से जल्द मदद मिल पाए।उन्होंने राज्य सरकार को किसानों की दयनीय स्थिति से अवगत कराकर उनके लिए राहत पैकेज लाने की बात कही.व्यक्तिगत रूप से भी किसान भाईयों को हर तरह की मदद करने की बात कही.
बारिश नही होने से मायूस किसानों ने कहा कि हमारा गुजारा कठिन हो गया है। हमारे बच्चे कैसे खाएंगे और पढ़ेंगे। ऐसे वक्त में डॉ. इरफान अंसारी हमारे लिए उम्मीद की किरण हैं।
-गौरी रानी की रिपोर्ट