BIHAR WEATHER: बिहार में सूखे की मार झेल रहे लोग कमज़ोर पड़े मॉनसून की धीमी गति से परेशान हैं. हालांकि, मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.लेकिन मूसलाधार बारिश होने की संभावना बहुत कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मंगलवार को बिहार के कुछ उत्तरी जिलों में बारिश होने की संभावना हैं. हालांकि अन्य जगहों पर मौसम सामान्य रहने के आसार हैं. जिस वजह से लोगों को गर्मी और उमस झेलनी पड़ सकती है. एक ओर जहां अच्छी बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा हैं वहीं दूसरी ओर किसानों की धान की रोपनी भी प्रभावित हो रही है.
इन जगहों में बारिश के असार
बिहार के कुछ जिलों , सुपौल में अगले चार दिनों तक अच्छी बारिश होने की आशंका है. मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार के मुताबिक मंगलवार को भागलपुर में कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं बुधवार और गुरुवार को मध्यम ब्रजपात हो सकती है. बता दे ,मॉनसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, दमोह, अंबिकापुर, जमशेदपुर, दीघा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है.जिससे मॉनसून के उत्तरी जिलों की तरफ खिसकने की संभावना है. बताया जा रहा हैं की मंगलवार को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, गोपालगंज, गया जिले में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है.साथ ही राजधानी पटना में भी बारिश की उम्मीद कम है.
बिहार में सूखे का संकट गहराया
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 28 जुलाई के बाद एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने की आशंका है. वही कुछ जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है. अब तक सूबे में सामान्य से कम बारिश हुई है, इससे कई जिलों में सूखे के हालात बने हुए हैं. नदियों और नहरों में पानी की कमी हो गयी है. इस कारण खेतों में धान की सिंचाई नहीं हो पा रही. जिससे धान की रोपनी भी प्रभावित हुई है. अगर ।0 दिन और अच्छी बारिश नहीं हुई तो किसानों के 81 अरब रुपये डूब जाएंगे। बारिश ना होने से राज्य के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई हैं.
– पटना से मिताली की रिपोर्ट