Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन-दिनों सावन और बोलबम के गाने धमाल मचा रहे हैं. सभी के एक के बाद एक गाने रिलीज हो रहे है. अब भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘बेदर्दा दर्द देले बा’ (Bedarda Dard Dele Ba) रिलीज हो गया है. इस गाने को लोग बेहद ही पसंद कर रहे है. साथ ही इसे ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं.
वीडियो में खेसारी लाल और खुशी सिंह ने एक्टिंग की है. दोनों को धमाकेदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. गाने में खुशी सिंह खेसारी से देवघर से हुई थकावट और पैरों में हो रहे दर्द को बयां कर रही हैं. वहीं एक्टर शिव के भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं. गाना सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. इस गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वहीं गाने के लिरिक्स कृष्ण बेदर्दी ने लिखे हैं.
-अनामिका की रिपोर्ट