POLITICS: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने स्वास्थय को लेकर काफ़ी सक्रिय नज़र आ रहे है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए अपनी फिटनेस दिखाई है.उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे वह जीप को खींचते और धकेलते नज़र आए है. इस विडिओ पर उन्होंने कैप्शन में लिखा है,’उसे गुमाँ है की हमारी उड़ान कुछ कम है. हमें यकीं है की ये आसमान कुछ कम है. इस विडिओ को लोग लगातार शेयर भी कर रहे है और अब यह वायरल हो रहा है. कुछ यूज़र्स तो उन्हें बाहुबली भी कहते दिखे.
कुछ दिन पहले भी तेजस्वी यादव ने क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर किया था. उस वक़्त उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा था,’ जीवन हो या खेल दोनों को हमेशा जितने के लिए खेलना चाहिए. जितना अधिक आप दिमाग से खेलते है उतना ही अधिक आप फील्ड पर प्रदर्शन करते है’. ऐसे में लोगों का कहना है की उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह को काफी गंभीरता से ले लिया है.
दरअसल कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधान सभा में शताब्दी स्तम्भ का उद्घाटन करने आए थे. उस वक़्त उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से हुई थी. उस बाबत नरेंद्र मोदी ने उन्हें फिट रहने और मोटापा काम करने का सलाह दिया था. तेजस्वी यादव ने इसे नसीहत के तौर पर लिया है। जिसके बाद से ही वह लगातार अपने फिटनेस का ख्याल रखते नज़र आ रहे है.
आज एक बार फिर उन्होंने अपने हेल्थ का ख्याल रखते हुए वीडियो डाला है. जिसमे वह अपने पेट को अंदर करने का सभी हथकंडे अपनाते नज़र आ आरहे है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी माँ राबड़ी देवी के घर पर जीप को खींचकर और धकेलकर हाई वर्कआउट किया। उनकी लगातार म्हणत देख कर लगता है उनका मोटापा अवश्य ही चंद दिनों में कम हो जाएगा और वह फिट हो जाएंगे।
-अनामिका की रिपोर्ट