PATNA – आज के ही दिन कठोर दिल वाली फूलन देवी की हत्या कर दी गई थी। कहते है फूलन देवी के नाम से लोग थर – थर कांपते थे। 25 जुलाई 2001 में महज 38 साल की उम्र में दिल्ली में घर के सामने ही फूलन देवी की हत्या कर दी गई थी। खुद को राजपूत गौरव के लिए लड़ने वाला योद्धा बताने वाले शेर सिंह राणा ने फूलन की हत्या के बाद दावा किया था 1981 में मारे गए सवर्णों की हत्या का बदला लिया है।
आज उनकी पुण्यतिथि पर तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा – नारी संघर्ष की महान प्रतीक, सामाजिक न्याय की योद्धा, शारीरिक मानसिक प्रताड़ना, असमानता, अन्याय व पितृसत्ता के विरुद्ध अपना जीवन झोंकने वाली शोषित, पीड़ित एवं गरीब महिलाओं के दिलों की महारानी वीरांगना फूलन देवी के शहीदी दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि व शत् शत् नमन्।