बिहार: बिहार के भागलपुर जिले के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति स्थाई कुलपति की मांग को लेकर तालाबंदी की गई है। कुलपति डॉ रमेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अंग क्रांति सेना और अखिल बिहार छात्र एकता संयोजक के द्वारा प्रति कुलपति पर मोबिल डाल दिया गया।
दरअसल तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पिछले 8 दिनों से छात्र राजद के द्वारा विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की मांग को लेकर तालाबंदी की गई है। इसको लेकर आज अंग क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशिर रंजन और अखिल बिहार छात्र एकता के संयोजक बम-बम प्रीत प्रति कुलपति से विश्वविद्यालय बंदी का कोई हल निकालने और विश्वविद्यालय को खुलवाने को लेकर बातचीत करने गए थे। लेकिन वार्ता विफल होने के बाद बमबम प्रीत के द्वारा प्रति कुलपति पर मोबिल डाल दिया गया।
– भागलपुर से संवादाता अजीत कुमार की रिपोर्ट