PATNA – बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल ने जगदानंद सिंह के आरएसएस की तुलना पीएफआई से करने को लेकर RJD पर पलटवार किया। संजय जैस्वाल ने कहा की एक उम्र के बाद आदमी का संतुलन गड़बड़ा जाता है । कौन क्या बोलता है सब जानते है। जगदानंद जी अपने आपको समाजवादी नेता मानते है जबकि आने वाले समय मे तेजस्वी यादव के बेटे की बात भी उनको माननी पड़ेगी। इसलिए राजद में कौन क्या बोलता है इससे कोई फर्क नही पड़ता।
जदगानंद सिंह ने आरएसएस की तुलना पीएफआई से की थी और कहा कि दोनों संगठन एक जैसे ही है। पीएफआई के लोग भी अपने समुदाय के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो उन्हें एंटीनेशनल क्यों बुलाया जाता है । उन्होंने आगे कहा भारत की सुरक्षा के लिए जब-जब खतरनाक पाकिस्तानी एजेंट लोग पकड़े गए हैं वो सभी आरएसएस और हिंदू लोग थे।
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट