ENTERTAINMENT – राम गोपाल वर्मा ने कंगना रनौत के फिल्म इमरजेंसी में उनके अभिनय की प्रशंसा। राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि इंदिरा गांधी ने 1984 के इंटरव्यू में ‘कंगना रनौत की तरह काम किया’ . राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर एक इंदिरा गाँधी का पुराना वीडियो साझा किया और लिखा कि इंदिरा गांधी ‘कंगना रनौत की तरह काम कर रही हैं’।
फिल्म निर्माता को धन्यवाद देते हुए, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि तारीफ उनके लिए एक आश्वासन के रूप में आई। कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रही हैं। राम गोपाल वर्मा ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री का एक साक्षात्कार साझा किया और ट्वीट किया, “मानो या न मानो! इंदिरा गांधी #KanganaRanaut की तरह काम कर रही हैं ..इंदिरा गांधी पूर्ण साक्षात्कार 1984 देखें।” दिवंगत पीएम ने साक्षात्कार में उस समय पंजाब में तनावपूर्ण स्थिति पर अपने विचार साझा किए।
कंगना ने हाल ही में ‘इमरजेंसी’ के फर्स्ट लुक टीज़र का अनावरण किया था और अपने इंदिरा गांधी अवतार से दर्शकों को प्रभावित किया था। उन्होंने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा था, ‘प्रस्तुत करना ‘हर’ जिसे ‘सर’ कहा जाता था #इमरजेंसी शूट शुरू।