बिहार: बिहार के समस्तीपुर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक के हाथ में तमंचा नज़र आ रहा जिसे से वह पहले तो हवा में फायरिंग करता है उसके बाद पिस्टल लहराने लगता है.जानकारी के अनुसार यह मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र के चकथात पंचायत के थतिया गांव स्थित विषहर स्थान कैंपस का है. जहा नागपंचमी के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में डीजे की धुन पर नर्तकी के पीछे एक युवक ने फायरिंग की इसके बाद वह पिस्टल लहराने लगा।
उसके इस रवैए और दुर्रव्यवहार को देखते हुए स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चूका था. वह मनचला युवक कार्यक्रम से हथियार संग फरार हो चूका था. हालांकि उस युवक की हरकते किसी ने अपने फ़ोन में कैद कर ली और उसका वीडियो बना लिया. जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि इन दिनों समस्तीपुर ज़िला में धड़ल्ले से नव युवकों के हाँथ में किताब के जगह पिस्तौल देखा जा रहा है. इस पर पुलिस मूक दर्शक बनी बैठी है.
-अनामिका की रिपोर्ट