बोकारो : कोरोना जैसी महामारी में भी एक परिवार में खुशियां आयी है. एक मां ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. यह मामला झारखंड के बोकारो का है. वैसे तो जुड़वा बच्चों के जन्म देने की खबरें आए दिन आपको सुनने को मिलती है, लेकिन कोई महिला एक साथ तीन बच्चे को जन्म दें, ऐसी खबर कभी कभार ही सुनने को ही मिलती है.
बोकारो के चास स्थित नीलम अस्पताल में सेक्टर-12 निवासी नीलिमा सिन्हा ने तीन बच्चों को जन्म दिया. तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रतन केजरीवाल ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान में इसे ट्रिपलेट प्रेगनेंसी कहा जाता है और बहुत ही कम इस तरह की स्थिति होती है. उन्होंने कहा कि 10 हजार में एक केस इस तरह का मिलता है.
डॉ. रतन केजरीवाल ने बताया कि ये हमारे लिए काफी चुनौती पूर्ण था. तीनों बच्चों को सही सलामत प्रसव कराया गया. जिसे हमारी मेडिकल टीम ने किया. मां ने भी काफी पीड़ा सहकर हमारी मदद की है. महिला का वजन 24 किलो का बढ़ गया था. 10 महीनों तक उसने इसे संभाला. डॉक्टर का कहना है कि मां और बच्चे स्वस्थ हैं.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट