ENTERTAINMENT: रणबीर कपूर के फैंस को जिस घड़ी का इंतज़ार था अब वो घड़ी आ गई है। शुक्रवार को रणबीर की फिल्म शमशेरा रिलीज हो गई है। उनके फैंस को इस फिल्म का कबसे इंतजार था। फिल्म में रणबीर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त भी लीड रोल में नज़र आ रहे है। बताया जा रहा है की फिल्म में रणबीर ने डबल रोल यानि की दो किरदार निभाया है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। साथ ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे है। वहीं एक इवेंट के दौरान पति रणबीर ने पत्नी आलिया का फिल्म को लेकर रिएक्शन भी साझा की।
दरअसल, हाल ही में हुए एक प्रमोशन इवेंट के दौरान रणबीर से पूछा गया की आलिया ने उन्हें और उनकी फिल्म की टीम को कैसे विश किया। इसपर एक्टर की बात सुनकर आपको एक्टर परफेक्ट पति लगेंगे। रणबीर ने कहा, मैं सुबह जल्दी उठ गया था और उस वक्त आलिया सो रही थी। हालांकि आलिया ने फिल्म देखी है और उसने हम सभी को बहुत प्यार दिया है। उसे फिल्म बहुत पसंद आई है और मुझे लगता है कि ये बहुत बड़ी बात है। अगर मेरी बीवी घर पर खुश है तो मैं भी खुश हूं।
–पटना से मिताली की रिपोर्ट