MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक छात्र के गायब होने की खबर सामने आई हैं.दरअसल मुजफ्फरपुर के बेला छपरा गांव से एक पीएचडी छात्र 14 दिन से गायब है. छात्र का नाम निशांत बताया जा रहा हैं. मामले में थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं. जिसके बावजूद 14 दिन के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.
परिजनों ने लगाया आरोप
आपको बता दे छह जुलाई की रात करीब 10 बजे निशांत घर से टहलने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. जिसके बाद पिता राम कुमार सिंह ने बेला थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई. जहां 14 दिन के बाद भी कोई सुराग ना मिलने से परिजनों ने बेला पुलिस पर शिथिल कार्रवाई का आरोप लगाया है. वही मामले में निशांत की बहन ने दो संदिग्धों के नाम-पते की जानकारी दी हैं. जानकरी देते हुए बहन ने पांच जुलाई की रात मोबाइल पर इसमें एक युवक के साथ निशांत की किसी बात को लेकर विवाद होने की बात भी कही हैं.
परिजनों का आरोप है कि जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने दोनों से पूछताछ करना भी मुनासिब नहीं समझा. जिसके बाद अब वे एसएसपी से मिलकर इसकी जानकारी देंगे.
-पटना से मिताली की रिपोर्ट