बिहार: रोहतास जिले के काराकाट से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रहा है. यह घटना एक प्रसिद्ध मुहावरे पर सटीक बैठती है. यह मुहावरा है “बिल्ली और दूध की सवारी” अर्थात भक्षक रक्षक नहीं हो सकता. बिहार में राज्य सरकार सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागू किया गया है. ऐसे में रोहतास के एक चौकीदार के कंधे पर शराब बेचने वालो की सुचना विभाग को देने की जिम्मेदारी दी गयी. पर मामला तो तब गरबराया जब चौकीदार ही शराब प्रेमी निकला.
दरअसल काराकाट थाना क्षेत्र के एक चौकीदार का नशे में धुत होकर नाली में गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार काराकाट थाना के भरत कस्बा गांव के चौकीदार जिसका नाम दशरथ सिंह है. उसे शराब बेचने वाले कारोबारियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गयी थी. लेकिन जो खुद शराब का प्रेमी हो वो क्या किसी पर नज़र रख पाएगा. शराबी चौकीदार ने पहले तो खूब शराब पिया और उसके बाद नशे में तूल हो कर नाली में जा गिरा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने चौकीदार की वीडियो बना ली जिसके बाद से यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।
घटना की सुचना मिलते ही काराकाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में धुत चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है ऐसे में चौकीदार को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह क्षेत्र में बिक रहे शराब की सूचना विभाग को दे। लेकिन जिसके कंधे पर जिम्मेदारी दी गई है वहीं अगर शराब के नशे में धुत होकर इस तरह का कारनामा करें तो पुलिस के ऊपर सवालिया निशान तो लगेगा ही। दशरथ सिंह के इस गैरजिम्मेदार हरकत पर पुलिस कार्रवाही में लगी है.
-अनामिका की रिपोर्ट