द एचडी न्यूज डेस्क : देश में कोरोना का कहर जारी है. देश से प्रवासी मजदूरों का जत्था रोज अपने प्रदेश आ रहे हैं. बिहार में भी प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है. बिहार में 17,000 से अधिक प्रवासियों को लेकर आज 14 ट्रेनें बिहार पहुंचने वाली है. आपको बता दें कि प्रवासियों को वापस लाने का सिलसिला युद्ध स्तर पर चल रहा है. बिहारियों को लेकर जिन राज्यों से ट्रेनें बिहार पहुंच रही हैं- उनमें हरियाणा और पंजाब से आने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है. पंजाब और हरियाणा समेत गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के साथ-साथ तमिलनाडु और तेलंगाना से भी बिहार के प्रवासियों को लेकर कई ट्रेनें बिहार के पूर्णिया, कोसी, सीमांचल समेत उत्तरी बिहार के अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंचने वाली है.
प्रवासियों के बिहार पहुंचने के बाद मेडिकल टीम की तरफ से तत्काल इनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा. जिन किन्ही प्रवासियों में लक्षण या फिर बुखार पाए जाएगा उनको तुरंत आइसोलेट किया जाएगा.
आज पहुंचने वाली ट्रेनें
पंजाब के लुधियाना से मुजफ्फरपुर के लिए निकली ट्रेन 9:20 बजे पहुंचेगी
पंजाब के लुधियाना से किशनगंज के लिए निकली ट्रेन शाम 5:30 बजे पहुंचेगी
पंजाब के जलंधर से कटिहार के लिए निकली ट्रेन 12 बजे पहुंचेगी
पंजाब के जलंधर से छपरा
हरियाणा के रेवाड़ी से मुजफ्फरपुर के लिए निकली ट्रेन 8 बजे पहुंचेगी
हरियाणा के भिवानी से पूर्णिया के लिए निकली ट्रेन 10 बजे पहुंचेगी
हरियाणा के रेवाड़ी से खगड़िया के लिए निकली ट्रेन 10 बजे पहुंचेगी
गुजरात के सूरत से पूर्णिया के लिए निकली ट्रेन 3:35 बजे पहुंचेगी
गुजरात के गांधीधाम से दानापुर के लिए निकली ट्रेन 7:30 बजे पहुंचेगी
कर्नाटक के बंगलोर से अररिया के लिए निकली ट्रेन 7 बजे पहुंचेगी
महाराष्ट्र के थाने से बरौनी के लिए निकली ट्रेन 3:35 बजे पहुंचेगी
तमिलनाडु के कोयम्बटूर से सहरसा के लिए निकली ट्रेन शाम 5 बजे पहुंचेगी
तेलंगाना से बालरूम से गया के लिए निकली ट्रेन 4 बजे पहुंचेगी
आंध्रप्रदेश के विजाग से मोतिहारी
हालांकि सुरक्षा के मद्देनज़र व्यवस्था टाइट है लेकिन अब सवाल यह उठता है कि लाख स्क्रीनिंग कराने के बावजूद मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जो अच्छी बात बिलकुल नहीं है. कोरोना का दायरा कम होने के बजाय धीरे धीरे और बढ़ता जा रहा है.