PATNA: बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है ताकि बिहार के लोगों को उनके राज्य में ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मिल सके। सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग, बिहार समर्पित है। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण नेतृत्व, प्रेरक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना एवं भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद के बीच दीर्धकालीन समय के लिए दिनांक 18 जुलाई्र्र, 2022 (सोमवार) को समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये।
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों में गुणवत्तापूर्ण नेतृत्व, प्रेरक व्यवहार, क्षमता एवं जिम्मेदार कर्मी के रूप में कार्य करने हेतु उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करेगी ताकि स्वास्थ्य कर्मियों के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से आमजनों को मुहैया कराने में उपयोगी साबित हो।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, संजय कुमार सिंह, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, राजेश कुमार, उप सचिव-सह-प्रभारी, मानव संसाधन, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, विकास चतुर्वेदी, सी०ओ०ओ०,IIM अहमदाबाद एवं डा० राजेश चांदवानी, प्रोफेसर, IIM अहमदाबाद की उपस्थिति में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना एवं भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद के बीच समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये।
इस समझौता (एमओयू) का उद्देश्य कस्टमाईज्ड एक्ज्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम (सीईपीएस) माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करना है जो प्रतिभागियों के लिए उनकी आवश्यकताओं के आधार पर तैयार किया जायेगा। यह कर्मियों को न केवल उनके व्यवहार एवं कौशलता में सुधार करने के अवसर प्रदान करेगा बल्कि कर्मियों के कार्य क्षमता एवं कार्यालय की संस्कृति में भी सुधार होगा।
बिहार भारत का पहला राज्य बन गया है जो सुप्रसिद्ध प्रबंधन संस्थान के साथ समझौता पर हस्ताक्षर करके अपने स्वास्थ्य कर्मियों के नेतृत्व एवं प्रबंधन क्षमता में वृद्धि लाने की पहल की है। बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चस्तरीय मानक तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि दिनांक 22 नवम्बर, 2021 को राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार एवं IIM, बोधगया के बीच इसी तरह के समझौता (MOU) पर हस्ताक्षर किये गये थे। इसके पश्चात् 53 स्वास्थ्य कर्मियों (03 बैच) के लिए नेतृत्व एवं सामान्य प्रबंधन कार्यक्रम विषय पर 5-दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन आई०आई०एम०, बोधगया में किया गया, जिसमें सिविल सर्जन, चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, सलाहकार (राज्यस्तर/ प्रमंडलस्तर/ जिलास्तर/प्रखंडस्तर) एवं अन्य पदाधिकारी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। इस प्रषिक्षण में प्रतिभागियों को उच्चस्तरीय, गुणवत्तापूर्ण एवं अतिविषिष्ट लाभ प्राप्त हुआ है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट