Muzaffarpur – मुजफ्फरपुर में आज सोमवार को बूढ़ी गंडक नदी में 3 बच्चे डूबे । दो बच्चो की मौत हो गयी गंडक में डूबने से ,इनमें से दो का शव छानबीन करने पर मिला ।हालाँकि एक बच्चे की कोई खबर नहीं तलाश जारी है| ये घटना जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी स्तिथ बहादुरपुर की है जाएहा ये बच्चे नहाने क लिए गए थे | नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण तीनों बच्चे डूबने लगे। हालांकि लोगो को खबर हुई जबतक लोग पहुंचते तबतक तीनों डूब गए। SDRF की टीम ने दो बच्चो के शवो को नदी से खोज कर बाहर निकाल लिया है पर तीसरे बच्चे की कोई खबर नहीं मिली है |
मृतकों की पहचान शिवम कुमार और राहुल कुमार है बताया गया है।और लापता बच्चा बादल कुमार कांटी के किशुनपुर निवासी है। बच्चे का शव परिजनों के घर जाते ही कोहराम मच गया | वही, मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है और आस पास के लोगो से पूछ ताछ किये। सुचना के अनुसार मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी के बहादुरपुर बूढ़ी गंडक नदी में 3 बच्चे नहाने के लिए गए थे।
नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी की में चले गए , और तीनो बच्चे नहाने के क्रम में डूबने लगे | हालाँकि जब तक लोग पहुंचते लोग पहुंचते तबतक तीनो पानी के अंदर डूबने लगे । जिसके बाद आस पास के लोगो ने जिन्होंने देखा, और शोर मचाना शुरू कर दिया ।मौके पर जुटे लोगो ने मामले की सुचना एसडीआरएफ की टीम व पुलिस को दिया। सूचना पे पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। बच्चों को गंडक से निकालने का कार्य शुरू कर दिए । बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दो बच्चो को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं एक बच्चे की तलाश में टीम जुटी हुई है। इधर, छानबीन के बाद दोनों बच्चो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल की छानबीन की जा रही है।
– अंजली की रिपोर्ट