द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना का दायरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. दिन रात ड्यूटी में लगे कोरोना वारियर्स पर भी अब कोरोना का खतरा मंडराता नज़र आ रहा है. दरअसल, पिछले दिनों पटना के बीएमपी में पांच जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 611 हो गई है जिसमें पांच की मौत हो गई है जबकि 322 लोग स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं.
इधर, पटना के बीएमपी में कोरोना का संक्रमण फैलते ही वहां सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो चुका है. बैरक को खाली भी कराया गया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्यालय सकते में है. इस बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बीएमपी-5, 10 और 14 का औचक निरीक्षण किया. साफ-सफाई के साथ अन्य इंतजाम का जाएजा लिया. और तत्काल कमियों को दुरुस्त करने निर्देश दिए. डीजीपी के साथ डीएम कुमार रवि और एएसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा सहित वरीय अधिकारी मौजूद थे.
हालांकि इसके मद्देनज़र चिंतित पुलिस मुख्यालय ने अब इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों से लेकर जवानों तक का कोरोना टेस्ट कराने की आवश्यकता जताई है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी नैयर हसनैन खान ने इस बाबत स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को एक पत्र भी लिखा है.