ENTERTAINMENT: भूल भुलैया 2′ के अभिनेता कार्तिक आर्यन ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है. कभी सोनू बनकर दोस्ती का महत्व समझाया तो कभी गुड्डू रिपोर्टर बनकर लिव-इन को आम बनाया। अपने कमाल के अभिनय से फैन्स के दिलों में अपनी जगह मजबूत करने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का ऐलान हुआ है। फैन्स उनकी फिल्म के लिए बेहद एक्साइटिड थे। आपको बता दे हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा की रिलीज डेट आगे बढ़ने से फैन्स काफी उदास हो गए थे. वहीं अब कार्तिक से जुड़ी नई फिल्म का ऐलान होने से फैन्स एक बार फिर खुश हो गये हैं। इस प्रोजेक्ट में कार्तिक डायरेक्टर व प्रोडूसर साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के साथ काम करते नजर आएंगे।
कबीर खान का होगा निर्देशन
बॉलीवुड के जाने माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान एक बार फिर साथ नज़र आएंगे।निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिर से एक रोमांचक कास्टिंग की है। साजिद,एक्टर कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिका में अपनी अगली बड़ी परियोजना शुरू करने के लिए तैयार हैं। वही इस अनटाइटल्ड परियोजना को कबीर खान फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित और कबीर खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा। हिट फिल्म निर्माता द्वारा अभिनेता कार्तिक आर्यन को नए अवतार में पेश करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा।
-पटना से मिताली की रिपोर्ट