PATNA – बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरकत किया था जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को वजन काम करने के लिए कहा था। लगता है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के बातों को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया है तभी तो बल्ला उठाकर वापस क्रिकेट के मैदान में उतर आये है
। नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर अपना वीडियो साझा किया जिसमें वो अपने बल्ले से चौके – छक्के मारते दिखाई दे रहे है। इसके साथ उन्होंने ट्वीट कर लिखा – ” जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए। जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं, उतना ही अच्छा आप मैदान में प्रदर्शन करते है। काफ़ी लंबे अर्से बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आज़माया। यह तब और अधिक संतोषजनक हो जाता है जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली, गौरक्षक और देखभाल करने वाले सभी महत्वपूर्ण सहयोगी मैदान में आपके साथी खिलाड़ी हों एवं आपको हिट और बॉल आउट करने के लिए उत्सुक हों। #Cricket
#Weekend #Love
देखे ये वीडियो –