BIHAR: बिहार के शाहपुर पंचायत के हिछड़ा स्थित फरदो नासी में एक किशोरी का शव है. दरअसल शनिवार को शाहपुर पंचायत के हिछड़ा स्थित फरदो नासी में एक किशोरी का शव बरामद किया गया हैं. शव का चेहरा जला हुआ था.मृतका की पहचान स्थानीय विशुनदेव राम की पंद्रह वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई हैं. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और थानाध्यक्ष संजय कुमार ने शव को बरामद कर लिया हैं . जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल गांव की ही महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वही हत्या से जुड़ी सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण व तेजाब की बात स्पष्ट हो सकेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की ओर से मिले आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
आपको बता दे घटना को लेकर मृतका के पिता ने एक युवक समेत उसके रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस से तेजाब से चेहरा जलाने की बात भी कही हैं.मृतका के पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि वह शुक्रवार से लापता थी. बाद में खोजबीन के दौरान उसका मोबाइल, चप्पल व स्टॉल शुक्रवार की शाम फरदो किनारे मिला था. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे फरदो में एक किशोरी का शव मिला. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई.
प्रेम प्रसंग का मामला
प्रारंभिक छानबीन के बाद प्रेम प्रसंग मामला का सामने आया है. पुलिस ने छानबीन कर बताया की मामला प्रेम प्रसंग का है . हालांकि पुलिस मृतका के मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है. आपको बता दे ,युवक के रिश्तेदार मृतका के गांव के हैं. युवक वहां अक्सर अपने रिश्तेदारों से मिलने आया करता था . या यु कहा जा सकता हैं की युवक का आना जाना लगा रहता था.
पटना से मिताली की रिपोर्ट