पटना: राजधानी पटना में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को भी ऐसी ही एक घटना सामने आयी है. NH-30 पर जा रहे बाइक सवार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसके बाद से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.
क्या है मामला !
दरअसल जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल के पास एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. युवक बाइक पर सवार होकर NH-30 के रास्ते से गुजर रहा था. जिसके बाद कुछ बदमाश वहां पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने बिना किसी डर-भय के युवक के पीठ में गोली मार दी. गोली लगते ही युवक लड़खड़ा गया और बैरियर से टकड़ा गया. जिसके बाद उसके सर से खून की धारा बहने लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
मची अफरा-तफरी…
गोली की आवाज सुनते ही राहगीरों और स्थानीय लोगो में डर का माहौल है. वही घटना के बाद कुछ लोगों ने हिम्मत जुटा कर पुलिस को फ़ोन कर इसकी सुचना दी. काफी इंतज़ार के बाद भी जब पुलिस नहीं पहुंची तब लोगों ने इमरजेंसी डायल नं 112 कॉल किया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाई और चंद ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचे।
जाँच में जुटी पुलिस
जक्कनपुर थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद ने बताया की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हत्या करने का कारण अभी तक सामने नहीं आया लेकिन मृतक की पहचान हो चुकी है. उसका नाम मोहम्मद इरफान आलम बताया जा रहा है जो की मूल रूप से गढ़वाल थाना क्षेत्र के रहने वाला है जिस बाइक पर वह सवार था उसका नंबर BR31AG 6656 है।
-अनामिका की रिपोर्ट