गोपालगंज : गोपालगंज में मां की डांट से परेशान होकर बेटी ने खुदकुशी कर ली . दरसल गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बसडीला मुर्गिया टोला निवासी एक मां ने बेटी के मोबाइल फोन की बढ़ती लत से परेशान होकर उसे समझाने की कोशिश की , लेकिन नतीजा जानलेवा साबित हुआ . मां की डांट -फटकार से नाराज होकर बेटी ने खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया . मृतिका शेख इरशाद की बेटी सानिया शेख थी . बताया जा रहा है कि बेटी को मां की रोक टोक करना पसंद नहीं थी . जिस से परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया . जसके बाद घटना की खबर फैलने से इलाके में हड़कंप मच गया . घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं .
आपको बता दे मिली जानकारी के मुताबिक ,मां की डांट -फटकार से परेशान होकर बेटी ने गुस्से में खुद को कमरे में बंद कर लिया . फिर एक दुपट्टे के सहारे फंदा बना फांसी लगा ली . काफी देर तक जब बेटी नहीं मिली तो मां ने खोजबीन शुरू की , कमरे का दरवाजा भी खटखटाया ,लेकिन अंदर से कोई नहीं मिला . जब दरवाज़े को खोला गया तो युवती फंदे से लटकी मिली. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी .
पटना से मिताली की रिपोर्ट