BIG BREAKING: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में तैयारियां तेज । राष्ट्रपति चुनाव के लिए बैलट बॉक्स पहुँचा पटना । विमान से दिल्ली से पटना पहुँचा बैलट बॉक्स । 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली से मतपेटी व अन्य दस्तोवज पहुँचा पटना।
तेजस्वी के समर्थन में उतरी बहन रोहणी आचार्य…
बिहार के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी लेकर पहुँचे पटना । पटना एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग के कई अधिकारी मौजूद । कड़ी सुरक्षा के बीच बैलेट बॉक्स को बज्रगृह में रखा जाएगा । एयरपोर्ट से बज्रगृह के लिए अधिकारी हुए रवाना ।
बिहार में आतंक की पाठशाला….
आपको बता दें कि देश में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद एनडीए की तरफ से श्रीमति द्रौपदी मुर्मू को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं यूपीए की तरफ से यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों प्रत्याशी अपने अपने समर्थन में कई राज्यों का दौरा कर चूके हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट