BIHAR: पीएम नरेंद्र मोदी को अपने हाथों से बनाई चाय पिलाने के लिए मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचा एक व्यक्ति . हालांकि, उसका ये सपना पूरा नहीं हो सका . दरसल अशोक कुमार साहनी नामक शख्स अपने सीने पर मोदी की पेंटिंग बनाए और पीठ पर डस्टबिन टांगे साथ ही हाथ में चाय की केतली लिए प्रधानमंत्री मोदी को चाय पिलाने व मिलने गया था. लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे विधानसभा के गेट के पास से ही दूर कर दिया गया .
आपको बता दे आशोक जिस वेश भूषे में विधानसभा के बहार पंहुचा था ,लोगों की निगाहें उसी पर ही टिक गई थी . उसने अपने पूरे शरीर को मोदी के नाम रंग दिया था. सीने पर मोदी की पेंटिंग बनाई हुई थी और साथ ही उसपर नमो -नमो भी लिखवाया हुआ था .जहां सिर पर आगे की ओर भारत का नक्शा तो वही पीछे जय हिंद लिखवाया हुआ था .पीठ पर डस्टबिन टांग रखा था और हाथ में चाय की केतली ली हुई थी .
अशोक ने बताया की वह प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत ही बड़ा फैन है. मोदी जी की हर बात उसे प्रभावित करती हैं . बस उसका सपना है कि वह प्रधानमंत्री मोदी को अपने हाथों से एक कप चाय पिलाए .
पटना से मिताली की रिपोर्ट