PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय के बीच बयानों की तल्खी बढ़ती जा रही है। आझ बिहार के राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने खुलकर कहा है कि हां ट्रांसफर रुकने से भावना को ठेस पहुंची है। आहत हुआ हूं। इसलिए अब मैं जानता दरबार नहीं करूंगा। जब जनता की समस्या का समाधान नहीं होगा तो जनता दरबार का क्या फायदा। मंत्री पद किसी की बपौती नहीं होती, कोई भी नया व्यक्ति आकार मंत्रालय चलाए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं ।
कुछ दिन पहले राजस्व विभाग ने अधिकारियों का ट्रांसफर किया था, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरस्त कर दिया। सूत्रों के हवाले से खबर ये है कि नीतीश कुमार ने ट्रांसफर पोस्टिंग में बड़े पैमाने पर पैसे के लेन देन के कारण अधिकारियों की पोस्टिंग पर रोक लगा दी है। जिसपर बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय की अपनी दलील है ।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट