पटना: राजधानी पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 19 के छोटी बगीचा स्थित बीएसएफ जवान डब्लू पांडेय के घर चोरों ने 50 हजार रुपये कैश समेत साढ़े तीन लाख की जेवर की चोरी की है. चोर अपने साथ सोने और चांदी के जेवरात के साथ आटा-चावल और बीपीएससी की बुक भी अपने साथ ले गये. इस संबंध में बीएसएफ जवान की पत्नी अक्षरा कुमारी ने राजीवनगर थाने में पांच नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि मेरे घर के पास ही हर दिन एक दर्जन से अधिक की संख्या में स्मैकियर और नशेड़ी जुटे रहते हैं और मना करने पर लड़ने लगते हैं. उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि घर के पास ही जुटे नशेड़ी लोगों पर ही शक है और इन्हीं लोगों ने घर में चोरी की है.
बच्चे को डॉक्टर से दिखाने गया था परिवार
अक्षरा कुमारी ने बताया कि मेरे बच्चे की अचानक रात में तबीयत खराब हो गयी थी. इसके बाद अपने परिवार के साथ केदवईपुरी स्थित डॉक्टर के पास गयी. रात में तेज बारिश होने की वजह से दीघा स्थित अपने मायके में ही रुक गयी. अगले दिन सुबह जब आठ बजे पहुंची देखा कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला कटा हुआ है. अंदर गयी तो घर के सारे सामान बिखड़े पड़े थे. दीवार पर लगे टीबी गायब थे और अलमारी में रखे 50 हजार कैश व सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे. यही नहीं बीपीएससी प्रतियोगिता की सारे बुक्स गायब थे. जब किचेन में रखे आटा-चावल और अन्य अनाज भी चोरों ने चोरी कर ली.
बच्चे के एडमिशन के लिए रखा था कैश
पीड़ित महिला ने बताया कि बच्चे के एडमिशन के लिए 50 हजार रुपये रखे हुए थे. हाल ही में एडमिशन करवाना था. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही घर में गृह प्रवेश किये हैं. घर के आगे नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. एक दिन सभी आपस में लड़ रहे थे. मना करने पर भी वहां से नहीं भागे.
-अनामिका की रिपोर्ट