BIHAR – बिहार में एक बार फिर से डराने लगे है कोरोना के मामले। बिहार में पीछे २४ घंटे में 186 नए कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें से 90 से अधिक केवल पटना जिले से पाए गए। जिसके साथ पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 604 हो गई है। एक दिन पहले पटना जिले में कुल 104 नए संक्रमित मामले मिले थे। जिनमें लगभग 18 मरीज स्वस्थ हो गए। उसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या 993 हो गई। हलाकि राहत की बात ये है की इनमें से अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में है और पिछले २४ घंटो में लगभग 125 मरीज ठीक हो गए है।
बिहार में मुख्यता कोरोना के मामले उनलोगों में पाए जा रहे है जो चारधाम की यात्रा करके आ रहे है। बाईट एक महीने में प्रदेश में कुल 56 ऐसे लोग पाए गए है जो प्रदेश से चारधाम की यात्रा करके लौटे है और उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें से लगभग 19 -20 लोग पटना के पाए गए है। लगातार कोरोना संक्रमितों की वृद्धि चिंताजनक है। अगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे की स्थिति भयावह हो सकती है।
